ई.एस.आई.सी. COVID -19 : कार्यस्थल पर सुरक्षा मापदंड : केंद्रीय श्रम मंत्री श्री सन्तोष गंगवार एवं केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने संय़ुक्त रूप से उद्योगों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में COVID -19 के मध्यनज़र कार्यस्थल पर सुरक्षा सम्बन्धी दिशानिर्देश जारी किये हैं। ये Guidelines हिंदी एवं इंग्लिश में एक Booklet के रूप में हैं। श्री संतोष गंगवार ने ब्यवसायिक गतिविधियों की निरंतरता बनाये रखने के लिए ,Business Community एवं Workforce को Covid -19 Pandemic को फैलने से रोकने के लिए इन Safe Workplace Guidelines का पालन करने का अनुरोध किया है।
Describing Social Security Laws,Allied Labour laws and their implementation in India.