भारत सरकार नें E. P. F. जमा पर 2021-22 के लिए 8.1% ब्याज दर स्वीकृत किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के उपरांत ब्याज दर की अधिसूचना जारी की जाती है , जिसके बाद ब्याज की राशि EPFO सदस्यों के खातों में जमा करता है। मार्च माह में , कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए कर्मचारियों के भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को चार दशक के न्यूनतम स्तर 8.1% पर घटा दिया , जो पिछले वर्ष में 8.5% थी। EFPO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारियों की भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को चार दशक के न्यूनतम स्तर 8.1% पर घटा दिया है। कर्मचारियों के भविष्य निधि सदस्यों के लिए यह ब्याज दर निश्चित रूप से निराशा...
Describing Social Security Laws,Allied Labour laws and their implementation in India.