EPFO:UAN Activation?,यू.ए.एन.कैसे सक्रिय करें? ई.पी.ऍफ़.ओ. के सदस्य कर्मचारी , Employee /Member , स्वयं अपना UAN Activate बहुत आसानी से कर सकते हैं। अपना UAN निम्न प्रकार से क्रमबद्ध Activate करें : १ : सर्वप्रथम ई.पी.ऍफ़.ओ. की Website : www .epfindia .gov.in को खोलें। २ : "Our Servies" को Select करें। ३ : "For Employees" को Select करें। ४ : Member UAN /OnlineService को Select करें। ५ : Activate your UAN को Select करें। ६ : मांगी गयी सूचनाएं : UAN ,नाम,आधार , Date of Birth, Mobile No., Captcha भरें , फिर Get Authirization Pin को क्लिक करें। Mobile No. देते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह Aadhar से Link हो तो अच्छा है, पेमेंट निकालते समय काम आयेगा। ७ : आपके मोबाइल पर OTP आयेगा इसको OTP के स्थान पर भरें। ८ : " I Agree " को Clik कर स्वीकार करें तथा Enter बटन दबाएं। ९ : अंत में अपने अकाउंट का पासवर्ड Set करे और अपने खाते का प्र...
Describing Social Security Laws,Allied Labour laws and their implementation in India.