EPFO:UAN Activation?,यू.ए.एन.कैसे सक्रिय करें?
ई.पी.ऍफ़.ओ. के सदस्य कर्मचारी , Employee /Member , स्वयं अपना UAN Activate बहुत आसानी से कर सकते हैं। अपना UAN निम्न प्रकार से क्रमबद्ध Activate करें :
१ : सर्वप्रथम ई.पी.ऍफ़.ओ. की Website : www .epfindia .gov.in को खोलें।
२ : "Our Servies" को Select करें।
३ : "For Employees" को Select करें।
४ : Member UAN /OnlineService को Select करें।
५ : Activate your UAN को Select करें।
६ : मांगी गयी सूचनाएं : UAN ,नाम,आधार , Date of Birth, Mobile No., Captcha भरें , फिर Get Authirization Pin को क्लिक करें। Mobile No. देते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह Aadhar से Link हो तो अच्छा है, पेमेंट निकालते समय काम आयेगा।
७ : आपके मोबाइल पर OTP आयेगा इसको OTP के स्थान पर भरें।
८ : " I Agree " को Clik कर स्वीकार करें तथा Enter बटन दबाएं।
९ : अंत में अपने अकाउंट का पासवर्ड Set करे और अपने खाते का प्रयोग प्रारम्भ करें।
UAN No. Activate होनें से PF Member /कर्मचारी निम्नलिखित लाभ उठा सकता है :
१: PF Member /कर्मचारी को अपने PF Account की सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है।
२: PF Member /कर्मचारी नें यदि एक से अधिक कंपनियों में कार्य किया है तो वर्तमान कंपनी के PF Account के साथ -साथ पुरानी कंपनियों के अपने PF Account की जानकारी प्राप्त कर सकता है, ऑनलाइन पासबुक देख सकता हैं।
४: अपना KYC अपडेट कर सकते हैं।
३ : Online withdrawl claim कर सकते है, ट्रांसफर क्लेम कर सकते हैं।
धन्यवाद।
हम Organisations /Employers को EPFO, ESIC, BONUS , GRATUITY , इत्यादि पर सभी प्रकार की श्रम सुविधाएं प्रदान करते हैं आप संपर्क कर सकते हैं: EEO.NEWS.ORG@GMAIL.COM
टिप्पणियाँ