(EPFiGMS) EPF i Grievance Management System 2020 ईपीएफओ खाताधारी अपनी शिकायते दर्ज करेँ और समाधान पाये। ईपीएफओ खाताधारी अपने एकाउंट्स से सम्बंधित अनेको समस्याओ से जूझते रहते हैं किन्तु वे नहीं जानते हैं कि उनकी समस्या का सही समाधान कहाँ होगा ? हम यहाँ पर बतायेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन कैसे शिकायत दर्ज करें। अपनी समस्यो की शिकायत करने के लिए कई प्लेटफार्म हैं , यदि पीएफ निकलने , ट्रांसफर , के. वाय. सी. जैसी कर्मचारी खाताधारियों की समस्यो के समाधान के लिए Grievance Management System उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। इसके लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट : https:/epfigms.govt.in पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। , EPFiGMS क्या है ? : कर्मचरी भविष्य निधि संगठन द्वारा स्थापित यह पोर्टल सदस्यो की शिकायतों , समस्याओ को दर्ज़ करता है तथा उनका समाधान करने की सुविधा प्...
Describing Social Security Laws,Allied Labour laws and their implementation in India.