उमंग ऐप पर ई.पी. एफ. सदस्यों के लिए अब 17 - प्रकार की सेवाएं !
मोबाइल एप्प "उमंग"(द यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू -ऐज गवर्नेस ) कर्मचारी भविष्य निधि अंशधारकों के बीच कोवीड -19 के दौरान अत्यंत लोकप्रिय हुआ है। अगस्त-2019 के बाद इस एप्प पर लगभग 48 करोड़ हिट हुए हैं जिसमें लगभग 42 -करोड़ हिट केवल इ.पी.एफ.ओ. सेवाओं के ही हैं। इस महामारी के दौरान ई.पी.एफ. मेंबर्स को ईपीएफ सुविधाओं को पाने में काफी सुविधा रही है।
अभी हाल ही में इसमें एक नई सेवा का समावेश किया गया है : कर्मचारी पेंशन योजना-1995 , के तहत योजना प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेंशन योजना प्रमाण पत्र उन सदस्यों को जारी किया जाता है जिन्होने अपनी पी. एफ। राशि तो निकल ली है तथा वे पेंशन लाभ के लिए सेवानिवृति की आयु तक इ.पी.एफ.ओ. में अपनी सदस्यता बनाये रखना चाहते हैं। ई. पी.एस. योजना प्रमाण पत्र नौकरी बदलने पर नए नियोक्ता के साथ पेंशन लाभ जारी रखने तथा सदस्य की असमय मृत्यु की दशा में उसके उत्तराधिकारी अथवा नॉमिनी के लिए मददगार साबित होता है।
टिप्पणियाँ